IPL 2025: LSG और ऋषभ पंत के लिए अच्छी खबर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श आईपीएल में खेलेंगे

Mitchell Marsh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 13 2025 3:30PM

ऋषभ पंत इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। पंत को सीजन शुरू होने से पहले बड़ी राहत मिली है। उनकी टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श अपनी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में तो नहीं खेल पाए लेकिन आईपीएल में वह जरूर नजर आएंगे।

IPL 2025 के आगाज में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। मेगा ऑक्शन के बाद लगभग सभी टीमों में काफी बदलाव आए हैं।  ऋषभ पंत इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। पंत को सीजन शुरू होने से पहले बड़ी राहत मिली है। उनकी टीम में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श अपनी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में तो नहीं खेल पाए लेकिन आईपीएल में वह जरूर नजर आएंगे। 

मिचेल मार्श अपनी कमर की परेशानी के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। इसी कारण वह घरेलू सीजन में भी नहीं खेल पाए। इएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक ये खिलाड़ी सितंबर 2024 में डिस्क की परेशानी का सामना कर रहे हैं। 

फरवरी की शुरुआत में मार्श अपनी कमर के स्पेशलिस्ट से मिले थे और इसके बाद क्रिकेट से ब्रेक लेकर आराम किया। उन्होंने हाल ही में बल्लेबाजी करना शुरू किया है। उन्हें आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने के लिए ग्रीन सिग्नल तो मिल गया है लेकिन साथ ही एक शर्त भी रखी गई है। 

मार्श आईपीएल के इस सीजन में बतौर बल्लेबाज ही खेल पाएंगे। वह 18 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ जाएंगे। इस टीम में कोच की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के ही जस्टिन लैंगर संभालने वाले हैं जो कि लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के कोच रहे। मार्श ने अपना पिछला मैच सात जनवरी को पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेले थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़