Kerala : युवा कांग्रेस मार्च के दौरान हुई हिंसा को लेकर नेता प्रतिपक्ष सतीशन के खिलाफ मामला दर्ज

Youth Congress
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने कहा कि कांग्रेस के नेता के खिलाफ पुलिस पर हमला करने और मार्च के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने में संलिप्तता के लिए भारतीय दंड संहिता की गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

केरल पुलिस ने बुधवार को विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें उन्हें दिन में राज्य सचिवालय तक युवा कांग्रेस के मार्च के दौरान हुई हिंसा के संबंध में पहला आरोपी बनाया गया है।

पुलिस ने कहा कि कांग्रेस के नेता के खिलाफ पुलिस पर हमला करने और मार्च के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने में संलिप्तता के लिए भारतीय दंड संहिता की गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तिरुवनंतपुरम छावनी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के संबंध में युवा कांग्रेस के प्रमुख राहुल ममकुताथिल, पूर्व अध्यक्ष शफी परम्बिल (विधायक) और एम विंसेंट (विधायक) समेत लगभग 300 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है। सतीशन ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर मजाक के अंदाज में लिखा, “कृपया मुख्यमंत्री को बताएं कि मैं डर गया हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़