केजरीवाल को पोस्टरों में बताया गया ‘हिंदू विरोधी’, पलटवार में AAP प्रमुख बोले- मेरा जन्म ‘कंस की औलादों’ का नाश करने के लिए हुआ

Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Oct 8 2022 7:27PM

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझसे नफ़रत करते तो ठीक था लेकिन इन्होंने पोस्टरों में भगवान के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल किया हैं। ये कंस की औलादें है। मेरा जन्म कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ था। मुझे भगवान ने कंस की औलादों (भ्रष्टाचारी और गुंडों) का नाश करने के लिए भेजा है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा जबरदस्त तरीके से चढ़ा हुआ है। आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। इन सबके बीच वड़ोदरा में अरविंद केजरीवाल को हिंदू विरोधी बताने वाले पोस्टर लगे हैं। इसके साथ ही सिर पर गोल टोपी पहने दिखाया गया है। दरअसल, शनिवार को अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पार्टी के प्रचार के लिए गुजरात पहुंचे हैं। इन्हीं पोस्टरों को लेकर अब अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर प्रहार किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझसे नफ़रत करते तो ठीक था लेकिन इन्होंने पोस्टरों में भगवान के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल किया हैं। ये कंस की औलादें है। मेरा जन्म कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ था। मुझे भगवान ने कंस की औलादों (भ्रष्टाचारी और गुंडों) का नाश करने के लिए भेजा है।

इसे भी पढ़ें: समझ नहीं आता कि केजरीवाल और उनका गिरोह हिंदुत्व से इतनी नफरत क्यों करता है : रीजीजू

आप संयोजक ने आगे कहा कि अब ये लोग भगवान को भी बदनाम करने लगे हैं। ये सारी असुरी शक्तियाँ एक हो गईं हैं। मैं एक बेहद धार्मिक आदमी हूँ। मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था। भगवान श्री कृष्ण ने मुझे एक काम देकर भेजा है - इन कंस की औलादों का सफ़ाया करना, जनता को इनसे मुक्ति दिलाना। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भाजपा वालों से कहना चाहता हूँ कि तुम केजरीवाल से नफ़रत कर लो लेकिन अगर भगवान के ख़िलाफ़ अपशब्दों का इस्तेमाल करोगे तो गुजरात की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जय श्री राम! जय श्री कृष्ण! आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का एक कथित वीडियो सामने आने से उपजे विवाद को लेकर ये बैनर अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहर में प्रमुखता से दिखे। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने की राजेंद्र पाल गौतम को बर्खास्त करने की मांग, गौरव भाटिया बोले- यह सब केजरीवाल के इशारे पर हो रहा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंत्री की निंदा करते हुए आप पर हिंदुओं की भावना आहत करने का आरोप लगाया। राजकोट में आप और केजरीवाल को लक्षित कर लगाये गये पोस्टर को पार्टी कार्यकर्ताओं ने नष्ट कर दिये। ‘हिंदू विरोधी केजरीवाल वापस जाओ’ लिखे बैनर दाहोद कस्बे में दिखे, जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करना था। गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि आप के मंत्री ने हिंदू देवताओं का अपमान किया है। उन्होंने केजरीवाल से मंत्री को जेल भेजकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इसके पहले शुक्रवार को भाजपा ने कहा था कि दिल्ली सरकार के मंत्री गौतम के हिंदू देवताओं की आलोचना करने की शपथ लेने पर जनता ‘आप’ को सबक सिखाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़