सत्येंद्र जैन को लेकर केजरीवाल ने किया ट्वीट, बोले- बीजेपी सरकार के अहंकार और ज़ुल्म को जनता देख रही है
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखा कि इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के ख़िलाफ़ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।
जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज खराब स्वास्थ्य की शिकायत की जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। इसके कुछ घंटों बाद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आम आदमी पार्टी के सहयोगी के लिए एक ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की अचानक बिगड़ी तबीयत, सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखा कि इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के ख़िलाफ़ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मई में धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं। यह सत्येंद्र जैन के वकील द्वारा सुप्रीम कोर्ट के समक्ष जमानत याचिका दायर करने के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें दावा किया गया है कि उनका मुवक्किल अत्यधिक स्वास्थ्य स्थितियों का सामना कर रहा है और "कंकाल बन गया है।"
इसे भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन हो गये हैं डिप्रेशन का शिकार? फिजियोलॉजिस्ट को बुलाकर जरूरी इलाज कराया
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने धन शोधन मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा था। न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए जैन को राहत के लिए शीर्ष अदालत की अवकाशकालीन पीठ में जाने की छूट दे दी। जैन की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने दलील दी कि पूर्व मंत्री का वजन 35 किलोग्राम घट गया है, वह कंकाल जैसे दिखाई देने लगे हैं और वह कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं।
अन्य न्यूज़