पानी की गुणवत्ता को लेकर केजरीवाल के दावे सच्चाई से अलग: मनोज तिवारी
संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने करावल नगर, संत नगर और बुराड़ी जैसे इलाकों में पानी की गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर रहे लोगों के वीडियो क्लिप भी दिखाए।
नयी दिल्ली। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पानी की गुणवत्ता को लेकर किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए उनकी पार्टी ने वास्तविक जांच की है।
अगर आपके घर में दिल्ली जल बोर्ड का गंदा, प्रदूषित या ज़हरीला पानी आ रहा है तो आप हमें 8980189801 पर कॉल या Whatsapp करें या [email protected] पर ई-मेल करें।#DilliKaPaaniZehrila pic.twitter.com/UuOxbmZE5s
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 26, 2019
तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम उन सभी स्थानों पर पानी की गुणवत्ता संबंधी शिकायत का पता लगाने गए जहां केजरीवाल ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने गत चार साल में पानी और सीवर की नयी पाइपलाइन बिछाई है। संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने करावल नगर, संत नगर और बुराड़ी जैसे इलाकों में पानी की गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर रहे लोगों के वीडियो क्लिप भी दिखाए।
अन्य न्यूज़