सोनाली फोगाट के परिवार से मिले हिसार केजरीवाल, कहा- मौत की होनी चाहिए CBI जांच

Kejriwal
ANI

दोनों नेताओं ने फोगाट के रिश्तेदार कुलदीप फोगाट से बात की। केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परिवार के सदस्य जांच से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि कहीं न कहीं इस मामले में दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

हिसार (हरियाणा)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिवंगत नेता सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्यों से यहां मुलाकात की। उन्होंने मांग की कि सोनाली फोगाट की मौत की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराये जाने का आदेश दिया जाए। फोगाट की पिछले महीने गोवा में मौत हो गई थी और उनकी मौत को हत्या का मामला माना जा रहा है। केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ फोगाट के फार्महाउस गए और उनकी मौत पर दुख जताया। 

इसे भी पढ़ें: दिवाली फिर से होगी बिना पटाखों वाली, दिल्ली सरकार ने एक जनवरी तक लगाया प्रतिबंध

दोनों नेताओं ने फोगाट के रिश्तेदार कुलदीप फोगाट से बात की। केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परिवार के सदस्य जांच से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि कहीं न कहीं इस मामले में दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि मामले को निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाए। उन्होंने कहा कि जांच में कई तरह के संदेह सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोवा और हरियाणा में भाजपा की सरकार है और सीबीआई जांच का आदेश देना मुश्किल नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: ‘मेक इंडिया नंबर-1’ अभियान के तहत पूरे देश का दौरा करेंगे केजरीवाल, बोले- भारत अब रूकेगा नहीं

फोगाट के परिवार के सदस्य पहले से ही सीबीआई जांच के लिए दबाव बना रहे हैं। फोगाट (43) की गोवा पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई थी। फोगाट और उनके साथियों ने 22 अगस्त की रात को गोवा के कर्लीज रेस्तरां में पार्टी की थी। फोगाट को गोवा में आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के एक अस्पताल में मृत लाया गया था। गोवा पुलिस ने फोगाट के दो सहयोगियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़