केजरीवाल को जमानत मिलना ‘सत्य की जीत’ : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 14 2024 6:43AM
भ्रष्टाचार के एक मामले में केजरीवाल को जमानत दे दी थी। सोरेन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज झूठ और षड्यंत्र को हराकर सत्य की जीत हुई है। बड़े भाई अरविंद केजरीवाल को झारखंड जोहार (बधाई)।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और इसे सत्य की जीत और झूठ की हार करार दिया।
इससे पहले दिन में उच्चतम न्यायालय ने आबकारी नीति घोटाले के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में केजरीवाल को जमानत दे दी थी। सोरेन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज झूठ और षड्यंत्र को हराकर सत्य की जीत हुई है। बड़े भाई अरविंद केजरीवाल को झारखंड जोहार (बधाई)।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़