केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने KCR को बताया किसान विरोधी, बोले- हमारी सरकार बनी तो MSP पर खरीदेंगे चावल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने के चंद्रशेखर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार किसानों से एमएसपी पर चावल खरीदने को तैयार नहीं है। अगर भाजपा को तेलंगाना में सरकार बनाने का मौका दिया जाता है तो हम चावल खरीदने का वादा करते हैं।
हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को के चंद्रशेखर राव (केसीआर) सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने नलगोंडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजगोपाल रेड्डी जी का भाजपा में प्रवेश एक नेता का भाजपा ज्वाइन करना नहीं है बल्कि केसीआर की सरकार को उखाड़ कर फेंक देने की शुरूआत है।
इसे भी पढ़ें: राजनीति की खातिर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है : केसीआर
उन्होंने कहा कि केसीआर मजलिस के डर से तेलंगाना विमोचन दिन नहीं मनाते। मैं बताना चाहता हूं कि अगले चुनाव में भाजपा का मुख्यमंत्री आने वाला है और भाजपा का मुख्यमंत्री आने के बाद हर सितंबर में यहां पर तेलंगाना विमोचन दिन मनाने का कार्यक्रम भाजपा करने वाली है।
2014 से बंद हैं शिक्षक भर्तियां
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2014 से तेलंगाना में शिक्षक भर्तियां बंद हैं, भर्ती अगर चालू हैं तो वो केसीआर के घर में चालू है, बाकी कहीं भर्ती नहीं होती है। केंद्र सरकार की पीएम फसल बीमा योजना का लाभ तेलंगान के किसानों को केसीआर नहीं दे रही है। केसीआर सरकार को किसान विरोधी बताते हुए अमित शाह ने कहा कि बीमा योजना से किसानों को बाढ़ के दौरान मुआवजा मिलता।
इसे भी पढ़ें: तेलंगाना के मंत्री केटीआर ने ‘परिवारवाद’ को लेकर अमित शाह पर निशाना साधा
उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार किसानों से एमएसपी पर चावल खरीदने को तैयार नहीं है। अगर भाजपा को तेलंगाना में सरकार बनाने का मौका दिया जाता है तो हम चावल खरीदने का वादा करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल के दाम दो बार घटाए लेकिन केसीआर सरकार ने पेट्रोल पर वैट कम नहीं किया है। इससे तेलंगाना में महंगाई में तेजी आई है।
Modi govt reduced petrol prices twice. However, KCR govt has not reduced the VAT on petrol. This has led to spike in inflation in Telangana.
— BJP (@BJP4India) August 21, 2022
- Shri @AmitShah #SwagathamAmitShahJi pic.twitter.com/wjBRnIYRLH
अन्य न्यूज़