Kashmir Solar Expo-2023 का आयोजन बेहद सफल रहा, सौर ऊर्जा को अपनाने में लोगों ने दिखाई दिलचस्पी
एक अन्य प्रतिभागी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिसका उद्देश्य ऊर्जा के लिए जीवाश्म ईंधन पर लोगों की निर्भरता को कम करना है। उन्होंने कहा कि आखिरकार भविष्य अक्षय ऊर्जा का है। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले लोगों ने कहा कि सौर ऊर्जा सबसे स्वच्छ है।
कश्मीर में हाल ही में सोलर एक्सपो-2023 का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सोलर पावर कंपनियों ने भाग लिया और लोगों को जागरूक किया कि वह सौर ऊर्जा को अपनाएं ताकि उनके बिजली बिल भी कम हो सकें और पर्यावरण का भी हित हो सके। 17 से 23 मई तक आयोजित किये गये इस एक्सपो का आयोजन जम्मू-कश्मीर ऊर्जा विकास एजेंसी (JAKEDA) द्वारा अक्षय ऊर्जा उद्योग से जुड़ी कंपनियों और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के संबंधित विभागों के सहयोग से किया गया। इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आये और सौर ऊर्जा के प्रति दिलचस्पी दिखाई। आयोजकों की ओर से लोगों की तमाम जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस आयोजन का जायजा लिया और प्रतिभागियों से बातचीत की तो सभी ने कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में सरकार सहायता कर रही है जोकि अच्छी बात है इससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे लगाने के लिए प्रेरित होंगे।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर की बदलती तस्वीर देखकर जी20 देशों को पाकिस्तान का फैलाया झूठ समझ आ गया
एक अन्य प्रतिभागी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिसका उद्देश्य ऊर्जा के लिए जीवाश्म ईंधन पर लोगों की निर्भरता को कम करना है। उन्होंने कहा कि आखिरकार भविष्य अक्षय ऊर्जा का है। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले लोगों ने कहा कि सौर ऊर्जा स्वच्छ और कम खतरनाक होने के अलावा लोगों के लिए सस्ती भी है।
अन्य न्यूज़