करतारपुर गलियारा: तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर की फीस लेने पर अड़ा पाकिस्तान, भारत ने किया विरोध
करतारपुर गलियारा अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग चार किमी दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारे को भारत के पंजाब में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ेगा।
नयी दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे को चालू करने के लिए होने वाले एक समझौते को एक दिन के लिए टाल दिया है और सौदा अब गुरुवार को होने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस समझौते को एक दिन के लिए टलने का मुख्य कारण पाकिस्तान का अड़ियल रवैया है जिसमें वह श्रद्धालुओं से 20 डॉलर लेने की बात कर रहा है।
It is a shame that Pak has decided to put profit before piety & refuses to take back $20 fee to be charged from each pilgrim assessing the #KartarpurCorridor. This is disrespect to sentiments of Sikh Sangat. I join the Panth in demand this jaziya tax be withdrawn immediately.1/2
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) October 18, 2019
हालंकि, विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि भारत बुधवार को गलियारे पर समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी गुरुवार को करतारपुर गलियारे के पास जीरो प्वॉइंट पर पाकिस्तान के अधिकारियों से मिलेंगे और भारत की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे। शुरुआत में, दोनों पक्ष सहमत थे कि समझौते पर बुधवार को हस्ताक्षर किए जाएंगे।
करतारपुर गलियारा अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग चार किमी दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारे को भारत के पंजाब में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ेगा। गौरतलब है कि भारत प्रत्येक तीर्थयात्रियों पर 20 अमेरिकी डॉलर का सेवा शुल्क लगाने के पाकिस्तान के फैसले का कड़ा विरोध कर रहा है।
अन्य न्यूज़