Karnataka: महेश तेंगिंकाई बोले- अपने झूठ के लिए बदनाम है कांग्रेस, ईश्वरप्पा की नाराजगी पर कही यह बात
भाजपा प्रत्याशी ने केएस ईश्वरप्पा को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ईश्वरप्पा जी बिल्कुल नाराज नहीं हैं, वे एक महान नेता हैं, वे हमेशा भाजपा के साथ हैं और उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
बीजेपी प्रत्याशी महेश तेंगिंकाई आज अपना नामांकन करने वाले हैं। कर्नाटक में भाजपा ने उन्हें हुब्बल्लि-धारवाड़ मध्य सीट से टिकट दिया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर यहां से दावा ठोक रहे थे। हालांकि, टिकट नहीं मिलने पर वह भाजपा में शामिल हो गए। इन सब के बीच महेश तेंगिंकाई का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने झूठ के लिए बदनाम है... सिद्धारमैया ने क्या किया? उन्होंने कहा कि पहले वह देखें कि कर्नाटक में आग लगाने का काम किसने किया, पूरी दुनिया पीएम मोदी को फॉलो कर रही है और जनता जानती है कि उन्हें क्या करना है।
इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections: भाजपा ने शेष दो सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए, ईश्वरप्पा के बेटे को टिकट नहीं मिला
भाजपा प्रत्याशी ने केएस ईश्वरप्पा को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ईश्वरप्पा जी बिल्कुल नाराज नहीं हैं, वे एक महान नेता हैं, वे हमेशा भाजपा के साथ हैं और उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि आज भी नामांकन में ईश्वरप्पा जी मेरे साथ रहेंगे और यह सब देखने वाला है। वहीं, केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि मैं बीजेपी से नाराज नहीं हूं... जो बीजेपी छोड़ चुके हैं उन्हें वापस लाना है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमें उन्हें भाजपा में वापस लाना है जो हमारी पार्टी से नाराज हैं और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी जीतेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
इसे भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: बीजेपी के स्टार कैंपेनर की लिस्ट से तेजस्वी सूर्या दिखे नदारद, कांग्रेस ने तंज कसते हुए बताया ‘नफरती चिंटू’
कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से महज एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी कर शिमोगा और मानवी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा ने शिमोगा से चन्नाबसप्पा को टिकट दिया है। पार्टी ने यहां से मौजूदा विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता के. एस. ईश्वरप्पा के परिवार से किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया। गौरतलब है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की अपनी इच्छा से हाल में पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत कराया था और शिमोगा सीट से उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाने पर विचार करने का अनुरोध किया था।
अन्य न्यूज़