Karnataka Commission Scam | कर्नाटक सरकार ने 40 प्रतिशत कमीशन घोटाले की न्यायिक जांच के आदेश दिए

Siddaramaiah
ANI

कर्नाटक सरकार ने राज्य में पूर्ववर्ती भाजपा नीत सरकार के दौरान सार्वजनिक परियोजनाओं के लिए 40 प्रतिशत कमीशन की मांग किये जाने के आरोपों की न्यायिक जांच का आदेश दिया है।

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने राज्य में पूर्ववर्ती भाजपा नीत सरकार के दौरान सार्वजनिक परियोजनाओं के लिए 40 प्रतिशत कमीशन की मांग किये जाने के आरोपों की न्यायिक जांच का आदेश दिया है। सत्ता में आने के तीन महीने बाद, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले किए गए अपने प्रमुख वादों में से एक को पूरा करते हुए बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति नागमोहन दास के नेतृत्व में जांच आयोग गठित करने का आदेश दिया। आदेश के मुताबिक, आयोग उन विभागों की गतिविधियों की जांच करेगा, जहां बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्य किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: केएल राहुल ने एनसीए में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की, जल्द वापसी की उम्मीद

कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ ने सभी सार्वजनिक परियोजनाओं पर 40 प्रतिशत कमीशन लिए जाने के बारे में प्रधानमंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। आयोग इस बात की जांच करेगा कि प्रशासनिक स्वीकृतियां नियमों और कार्यों की गुणवत्ता के अनुरूप दी गई थीं या नहीं। जांच आयोग यह भी पता लगाएगा कि क्या अनुमान मौजूदा दरों के अनुरूप थे और लागत बढ़ने की स्थिति में अनुमान को संशोधित करने की आवश्यकता थी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा को औरंगाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार उतारने की अनुमति दे शिवसेना : केंद्रीय मंत्री भागवत कराड

आदेश में कहा गया कि जांच के दौरान संबंधित विभागों को अपनी फाइल आयोग को सौंपनी होंगी। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधने के लिए 40 फीसदी कमीशन का मुद्दा उठाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़