कर्नाटक कांग्रेस ने भाजपा के चुनावी वादों को लेकर ‘सेसीएम डॉट कॉम’ अभियान शुरू किया

Karnataka Congress
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने इसके तहत एक वेबसाइट जारी की है जिसमें इस अभियान का गीत भी है। कन्नड में लिखे गीत का शीर्षक है ‘‘क्या आपके पास जवाब है’’? वेबसाइट में उन सभी प्रश्नों को सूचीबद्ध किया गया है जो कांग्रेस ने अब तक भाजपा से पूछे हैं

कर्नाटक में कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को ‘सेसीएम क्यूआर कोड’ के साथ ‘सेसीएम डॉट कॉम’ अभियान जारी किया और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा। कर्नाटक में कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस राज्य की सत्ता फिर से हासिल करने की मशक्कत कर रही है। विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि भाजपा के 600 वादों में से 90 प्रतिशत अधूरे हैं।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने इसके तहत एक वेबसाइट जारी की है जिसमें इस अभियान का गीत भी है। कन्नड में लिखे गीत का शीर्षक है ‘‘क्या आपके पास जवाब है’’? वेबसाइट में उन सभी प्रश्नों को सूचीबद्ध किया गया है जो कांग्रेस ने अब तक भाजपा से पूछे हैं। विपक्षी पार्टी ने कहा, ‘‘अभी तक 50 में से एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं देने वाली भाजपा ने अपनी चुप्पी के जरिये अपनी गलती को स्वीकार लिया है।’’

इसे भी पढ़ें: केरल में पत्रकार मौत मामला, अदालत ने आईएएस अधिकारी को आरोप मुक्त करने से किया इनकार

कर्नाटक कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख प्रियंक खरगे ने सत्तारूढ़ भाजपा से कहा, ‘‘अगर आप केवल पेसीएम अभियान से बोल सकते हैं तो हम आपकी नाकामियों का जवाब देने के लिए सेसीएम अभियान शुरू करेंगे।’’ इसके साथ जारी ‘सेसीएम’ क्यूआर कोड उस ‘पेसीएम’ क्यूआर कोड की तरह ही है जो पहले जारी किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़