कारम बांध लीकेज मामले में 8 अधिकारियों पर गिरी गाज, CM शिवराज ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड
कारम बांध लीकेज मामले को लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार एक्शन में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री ने आठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। आपको बता दें कि धार जिले के कारम बांध में 11 अगस्त को लीकेज शुरू हो गया था, जिसकी वजह से बांध टूटने की नौबत आ गई थी।
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कारम बांध लीकेज मामले को लेकर आठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। आपको बता दें कि धार जिले के कारम बांध में 11 अगस्त को लीकेज शुरू हो गया था, जिसकी वजह से बांध टूटने की नौबत आ गई थी। ऐसे में प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए 14 अगस्त को बांध से पानी निकाला। इसके लिए बकायदा आस-पास के 18 गांवों को खाली कराकर पहले ऊंचे स्थान पर शिफ्ट किया गया था।
इसे भी पढ़ें: कई जिलों में सुधर रही बाढ़ की स्थिति, CM शिवराज बोले- चंबल में बढ़ते हुए जलस्तर पर हमारी पूरी नजर
दो कंपनियों को किया गया था ब्लैकलिस्ट
इससे पहले कारम बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था। गौरतलब है कि धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कारम नदी पर 305 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस बांध की दीवार से जारी पानी के रिसाव एवं मिट्टी गिरने से बांध के टूटने का खतरा पैदा हो गया था। जिसके बाद अप्रत्याशित संकट को टालने के लिए प्रशासन ने अपनी ताकत झोंक दी।
इसे भी पढ़ें: 'पानी से घिरे 25 गांव, बेतवा का जलस्तर स्थिर', CM शिवराज बोले- बचाव कार्य में जुटी हैं टीमें, बोट से भी किया जा रहा रेस्क्यू
संकट टलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि संकट टल गया है, अब सब सुरक्षित हैं। परसों से हम और पूरी टीम इस अभियान में लगे थे कि लोगों की जिंदगी बचा पायें, मवेशियों की जिंदगी बचा पायें। यह बताते हुए मुझे संतोष है कि 18 गांवों की जनता को भी कि अब कोई संकट नहीं है।
Madhya Pradesh's Karam Dam leakage | CM Shivraj Singh Chouhan suspends eight officers with immediate effect. Earlier, two companies related to the construction of dams were blacklisted.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 26, 2022
(File photo) pic.twitter.com/gIu6JPN8xt
अन्य न्यूज़