kanhaiya Kumar का तंज, नरोत्तम मिश्रा को दीपिका पादुकोण के कपड़ों में दिलचस्पी, BJP नेता का पलटवार

Kanhaiya Kumar
ANI
अंकित सिंह । Jul 31 2023 1:05PM

नरोत्तम मिश्रा ने पिछले साल दिसंबर में सुपरहिट फिल्म "पठान" के एक गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पोशाक पर आपत्ति जताई थी और इसमें "सुधार" की मांग की थी।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा फिल्मों में पहने जाने वाले कपड़ों में अधिक दिलचस्पी है, जबकि उनके राज्य में महिलाओं और आदिवासियों के खिलाफ "अधिकतम अत्याचार" होते हैं। उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, "किसी फिल्म में दीपिका पादुकोण ने क्या पहना है, इस पर ध्यान देने के बजाय, आपको (श्री मिश्रा) इस बात पर चिंतित होना चाहिए कि मध्य प्रदेश में महिलाओं, आदिवासियों और दलितों के साथ क्या हो रहा है।"

इसे भी पढ़ें: Manipur से लौट कर आये विपक्ष ने दिखाया नया जोश, फिर नहीं चलने दी संसद

नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

नरोत्तम मिश्रा ने पिछले साल दिसंबर में सुपरहिट फिल्म "पठान" के एक गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पोशाक पर आपत्ति जताई थी और इसमें "सुधार" की मांग की थी। पत्रकारों द्वारा राज्य में कन्हैया कुमार की उपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर, मिश्रा ने कहा कि यह दिखाता है कि उनका (कांग्रेस का) "भारत जोड़ो" कैसा है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'मैं नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल कर बैठा हूं' पर तंज कसते हुए कहा, ''जिनकी नफ़रत है पहचान, कांग्रेस खुलवा रही है उनसे मोहब्बत की दुकान''। 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah इंदौर में कांग्रेस पर बरसे, कहा- डबल इंजन सरकार राज्य को आगे ले जाएगी

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि तीन एक साथ मंच पर हैं - वह जिसने जाकिर नायक को "शांति दूत" (शांति का दूत) कहा, वह राज्य में शीर्ष कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करता है, वह जो ओसामा बिन लादेन को "लादेन जी" कहता है और एक वह है जिनके हाथों पर सिख नरसंहार के पीड़ितों का खून है, और ''भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह, इंशाल्लाह'' का नारा लगाने वाले कन्हैया कुमार, कोई कल्पना कर सकता है कि कैसी कांग्रेस होगी यह है। कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रभारी कुमार आदिवासी समुदाय के छात्रों और बेरोजगार युवाओं द्वारा आयोजित 'आदिवासी युवा महापंचायत' में बोल रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़