कमलनाथ ने सीएम शिवराज को दिया चैलेंज, कहा - जैसी रेस लड़नी है आइये लड़ते है
उपचुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि देश की संस्कृति बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि हम जीतने वाले को टिकट देंगे। सबसे विचार विमर्श कर सर्वे के आधार पर जीतने वाले को टिकट देंगे।
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चैलेंज किया है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह मेरे स्वास्थ्य के बारे में बहुत बातचीत करते हैं। सीएम शिवराज कहते हैं कमलनाथ बूढ़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज जी कैसी रेस लड़नी है आइये लड़ते हैं।
इसे भी पढ़ें:उपचुनाव से पहले बीजेपी में टिकटों के लिए चल रही है उठापटक, बंद कमरों में हो रही है चर्चा
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को भोपाल पहुंचे हैं। जहां कमलनाथ भोपाल स्थित मिंटो हॉल पहुंचकर गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।
इस दौरान उपचुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि देश की संस्कृति बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि हम जीतने वाले को टिकट देंगे। सबसे विचार विमर्श कर सर्वे के आधार पर जीतने वाले को टिकट देंगे।
इसे भी पढ़ें:गांधी जयंती पर बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की, वीडियो हुआ वायरल
वहीं सूबे की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि मध्य प्रदेश देश में हर चीज में नंबर-1 है। भ्रष्टाचार में नंबर 1, हर वर्ग दुखी है, बिजली महंगी है। उन्होंने कहा कि शिवराज घोषणाएं करने से बाज नहीं आते हैं।
15 साल में 20-22 हजार घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि नौजवान को रोजगार चाहिए, उसका भविष्य सुरक्षित नहीं है। अब इस सब चीज़ों को जनता फैसला करेगी और चुनाव के परिणामो में उसका असर दिखेगा।
अन्य न्यूज़