कृषि कानूनों पर बोले कमलनाथ, देश को बर्बाद कर देगी हवा में चल रही सरकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है और जब तक इस क्षेत्र में आर्थिक मजबूती नहीं होगी, हमारी अर्थव्यवस्था नहीं सुधर सकती है। कमलनाथ ने कहा, आज हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि किसानों के साथ न्याय हो और उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य मिले।
इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नये कृषि कानूनों को ‘‘किसानों के शोषण का कानून’’ करार दिया और कहा कि केंद्र सरकार हवा में चल रही है और पूरे देश को बर्बाद कर देगी। कमलनाथ ने यहां बुधवार देर रात एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने के दौरान संवाददाताओं से कहा, यह सरकार आज हवा में चल रही है और हमारे पूरे देश को बर्बाद कर देगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राकांपा प्रमुख शरद पवार समेत पांच विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बुधवार को मुलाकात की और तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का अनुरोध किया। इस बारे में पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा, राष्ट्रपति की भूमिका सरकार को सलाह देने की होती है। अब फैसला सरकार को लेना है। सरकार को कृषि क्षेत्र की हकीकत समझनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान बोले, किसानों के खिलाफ नहीं हैं कृषि कानून
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है और जब तक इस क्षेत्र में आर्थिक मजबूती नहीं होगी, हमारी अर्थव्यवस्था नहीं सुधर सकती है। कमलनाथ ने कहा, आज हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि किसानों के साथ न्याय हो और उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य मिले।
मैं नहीं जानता (परिणाम) क्या होगा? राष्ट्रपति जी का तो एडवाइज़री रोल है पर सरकार को इसमें हक़ीक़त समझनी चाहिए। हवा में आज जो ये सरकार चल रही है ये हमारे पूरे देश को बर्बाद करेगी: राष्ट्रपति के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुलाकात पर म.प्र. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ #FarmLaws pic.twitter.com/n98lbSjnqn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2020
अन्य न्यूज़