कलयुगी बेटे ने मां पर किया धारदार हथियार से हमला, बेटा गिरफ्तार

Kalyugi son
Pixabay free license

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के ऊपर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के ऊपर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बुधवार को बताया कि सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के मोहियापुर गांव में रहने वाली श्रीमती जगमति के बेटे मनोज ने 28 मई की रात को शराब के नशे में उनके (मां के) ऊपर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। चंदर ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: कॉलेज कैंपस में नमाज पढ़ने पर छुट्टी पर भेजे गए प्रोफेसर, जांच पैनल गठित

डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मनोज की पत्नी का उसकी मां से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वह अपने मायके चली गई है। डीसीपी के अनुसार, मनोज की पत्नी ने शर्त रखी थी कि जब तक उसकी सास घर से नहीं चली जाती वह ससुराल नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि मनोज ने अपनी मां को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से उस पर हमला किया।

इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन में शादीशुदा महिला के साथ गैंग रेप, टिकट न होने पर तीन आरोपी ले गए थे AC कोच

उन्होंने बताया कि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है, तथा एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में इस मामले की विवेचना की जा रही है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वृद्धा की पिटाई की घटना वायरल हो रही है। लोगों ने कलयुगी बेटे के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं तथा पुलिस के अधिकारियों से कहा है कि इस तरह के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़