मुर्शिदाबाद में भीड़ के बीच फंसे कैलाश विजयवर्गीय, ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार

kailash-vijayvargiya-trapped-in-murshidabad-amidst-crowd-pleading-for-help-by-tweeting
अंकित सिंह । Dec 18 2019 4:06PM

राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तीखे विरोध पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा था कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बांग्लादेश की मुख्यमंत्री नहीं हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज बंगाल दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल मुर्शिदाबाद जाते हुए उन्हें नवग्राम के पास उन्हें भीड़ ने घेर लिया है। विजयवर्गीय ने ट्वीट किया,"मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेर लिया है। मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है!" 

पश्चिम बंगाल के प्रभारी भाजपा महासचिव में ममता सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत खराब है। विजयवर्गीय ने ट्वीट किया," पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि विपक्ष के नेताओं की जान सुरक्षित नहीं कही जा सकती! मुर्शिदाबाद जाते हुए नवग्राम के पास मेरी गाड़ी को हज़ारों मुस्लिमों ने घेर लिया है। अभी भी मैं भीड़ से घिरा हुआ हूँ।"

इससे पहले राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तीखे विरोध पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा था कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बांग्लादेश की मुख्यमंत्री नहीं हैं। उन्होंने कहा, संघीय ढांचे में बनर्जी भला कैसे कह सकती हैं कि वह इस कानून (नागरिकता संशोधन विधेयक) को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, बांग्लादेश की नहीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़