कमलनाथ ने अपने ही लोगों को डसा, प्रदेश में कांग्रेस हो गई साफ: विजयवर्गीय

kailash-vijayvargiya-attack-on-kamal-nath-over-congress-mp-performance
[email protected] । Jun 11 2019 5:52PM

भाजपा महासचिव ने तंज कसते हुए कहा कि हमने अब तक सांपनाथ और नागनाथ का नाम सुना था। लेकिन कमलनाथ ऐसे हैं कि वह अपने लोगों को भी डस लेते हैं।

इंदौर। पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था दिनों-दिन खराब होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार के कारण देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा है। विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के कारण देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा है। लिहाजा इस सरकार का पश्चिम बंगाल की सत्ता से हटना बेहद जरूरी है। पश्चिम बंगाल के प्रभारी भाजपा महासचिव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पश्चिम बंगाल में लगातार घुसपैठिये आ रहे हैं। नक्सलियों को अवैध हथियार प्रदान करने वाले गिरोह भी इसी सूबे में काम कर रहे हैं।  

इसे भी पढ़ें: बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग नहीं, पर करेंगे प्रतिबंधों की अवहेलना: भाजपा

विजयवर्गीय ने कहा कि बम और पिस्तौल वहां (पश्चिम बंगाल) के राजनीतिक दलों के मुख्य हथियार हैं। भाजपा ने वहां की जनता से वादा किया है कि हम पश्चिम बंगाल में शांति स्थापित करेंगे और बम, पिस्तौल, बंदूक और धमाकों की मौजूदा राज्य सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे। उन्होंने यह दावा भी किया कि अगर सुरक्षा एजेंसियां जांच करें तो पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के ठिकानों से बमों का बड़ा जखीरा बरामद हो सकता है। इस बीच, विजयवर्गीय ने यहां भाजपा की  किसान आक्रोश रैली  में हिस्सा लिया। उन्होंने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ करने और बेरोजगारों को भत्ता देने के अपने वादे निभाने में नाकाम रही है। 

इसे भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय का दावा, किश्तों में भाजपा से जुड़ेंगे TMC के कई और विधायक

उन्होंने कमलनाथ सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि सूबे में बड़े पैमाने पर किये गये तबादलों में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। भाजपा महासचिव ने तंज किया कि हमने अब तक सांपनाथ और नागनाथ का नाम सुना था। लेकिन कमलनाथ ऐसे हैं कि वह अपने लोगों को भी डस लेते हैं। उन्होंने हाल के लोकसभा चुनावों के दौरान दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अजय सिंह की हार का जिक्र करते हुए कहा कि सूबे के इन दिग्गज कांग्रेस नेताओं को कमलनाथ ने डस लिया। विजयवर्गीय ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान कमलनाथ ने प्रदेश में कांग्रेस का पूरा मैदान साफ कर दिया। इस बीच, उन्होंने अपने बेटे नकुल नाथ को छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लड़वा दिया। (चुनाव जीतने के बाद) नकुल नाथ कांग्रेस के नये नेता के रूप में पैदा हो गये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़