ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- 70 सालों में देश में केवल 75 हवाई अड्डे होते थे, पिछले सात सालों में 61 नए हवाई अड्डे बने हैं
इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 70 सालों में देश में केवल 75 हवाई अड्डे होते थे, पिछले सात सालों में 61 नए हवाई अड्डे बने हैं।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान से भारत के नागरिकों को वापस लाने का संकल्प लिया है। हमारा लोगों को लाने का निरंतर प्रयास रहेगा जब तक हम भारत के आखिरी नागरिक को अफ़ग़ानिस्तान से सुरक्षित वापस भारत न लाएं। इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 70 सालों में देश में केवल 75 हवाई अड्डे होते थे, पिछले सात सालों में 61 नए हवाई अड्डे बने हैं।
इसे भी पढ़ें: महंगाई के सवाल पर भाजपा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान, लोगों को दी अफगानिस्तान जाने की नसीहत
सिंधिया ने कहा कि बड़े विमान इंदौर विमानतल पर आ सकें, इसके लिए उसके विस्तार की जरुरत है। यहां समानांतर डबल रनवे बनाया जाएगा। विस्तार के लिए हमने 2300 एकड़ जमीन का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को दिया है और मुख्यमंत्री से चर्चा भी हो चुकी है। पिछले चार साल में इन 1000 नए हवाई मार्गों में से 363 रूट शुरू किए गए हैं। 100 नए हवाई अड्डों के लक्ष्य में से 59 हवाईअड्डे पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं।
It is our resolution to facilitate 1000 new air routes and establish 100 new airports by 2025, under UDAN scheme: Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia, in Indore (MP) pic.twitter.com/kLoOTiYslj
— ANI (@ANI) August 19, 2021
अन्य न्यूज़