ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना, मैक्स अस्पताल में भर्ती
अंकित सिंह । Jun 9 2020 3:42PM
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया ।है दोनों ही लोगों को 4 दिन पहले साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना हो गया है। दोनों को आज कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत थी। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। दोनों ही लोगों को 4 दिन पहले साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोरोनावायरस के लक्षण थे लेकिन उनकी मां में कोई लक्षण नहीं थे। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में सिंधिया कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। वह भाजपा के टिकट पर मध्य प्रदेश से राज्यसभा के उम्मीदवार भी हैं। राज्यसभा के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं।श्री @JM_Scindia जी, पूज्य माताजी और आपके अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से आपके और माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 9, 2020
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़