नहीं मिली बेहतर सुविधाएं तो 600 जूनियर डाक्टर मंगलवार को करेंगे भूख हड़ताल
मेडिकल कालेज अस्पताल में करीब 600 जूनियर डाक्टर हैं जो कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों की जांच और इलाज में महत्तवपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
अलीगढ़। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के जूनियर डाक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर अस्पताल प्रशासन ने कोविड-19 पृथक वार्ड में उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की उनकी मांग न मानी तो वे मंगलवार से काम ठप्प कर भूख हड़ताल करेंगे। मेडिकल कालेज अस्पताल में करीब 600 जूनियर डाक्टर हैं जो कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों की जांच और इलाज में महत्तवपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र व कर्नाटक में सशस्त्र बलों ने फूल बरसा कर स्वास्थ्य कर्मियों को किया सलाम
रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. हमजा ने कहा कि जूनियर डाक्टरों पर काम का बहुत दबाव है और काम करने के लिये अच्छी सुविधायें भी नहीं हैं। इसलिये जूनियर डाक्टर चाहते हैं कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर से इस मामले में हस्तक्षेप करें। पिछले दस दिनों में तीन जूनियर डाक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।
इसे भी पढ़ें: Doctors पर हमला करने पर नहीं मिलेगी Bail, 7 साल तक केलिए जाएंगे Jail
अन्य न्यूज़