Odisha में बोले JP Nadda, शहरी नक्सलियों की प्रवक्ता बन गयी है कांग्रेस, विघटनकारी ताकतों को देती है बढ़ावा

JP Nadda
X @BJP4India
अंकित सिंह । Sep 26 2024 2:58PM

जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र राजनीतिक दल है जिसकी एक विचारधारा है। यह सबसे पारदर्शी, लोकतांत्रिक और प्रगतिशील पार्टी है। हमारी पार्टी में हम जमीनी स्तर से आकर नेतृत्व करने वाले लोगों का सम्मान करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं और भाई-भतीजावाद के लिए कोई जगह नहीं है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा में सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस को शहरी नक्सलवाद का प्रवक्ता करार दिया। नड्डा ने शुरूआत में कहा कि आप भाजपा के सदस्य बन रहे हैं, तो मैं कुछ बातें आपके ध्यान में लाना चाहता हूं। ताकि आपको ये महसूस हो और विश्वास हो कि आप अगर भाजपा के सदस्य बन रहे हैं, तो आप सही काम कर रहे हैं और सही जगह जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में लंबे समय से हूं। इस देश में लगभग 5 हजार छोटी-बड़ी पार्टियां हैं और लगभग 50 के आसपास सक्रिय पार्टियाँ हैं। लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो राष्ट्रीय पार्टी है, लोकतांत्रिक पार्टी है, विचारधारा पर आधारित पार्टी है, कैडर आधारित पार्टी है।

इसे भी पढ़ें: Haryana में Rahul Gandhi आए, हुड्‌डा-सैलजा को साथ लाए, कहा- बनने जा रही कांग्रेस की सरकार

जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र राजनीतिक दल है जिसकी एक विचारधारा है। यह सबसे पारदर्शी, लोकतांत्रिक और प्रगतिशील पार्टी है। हमारी पार्टी में हम जमीनी स्तर से आकर नेतृत्व करने वाले लोगों का सम्मान करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं और भाई-भतीजावाद के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी हमारी सदस्यता चल रही है। इस सदस्यता के बाद सक्रिय सदस्य बनेंगे। फिर मंडल का चुनाव होगा, फिर जिले का चुनाव होगा, फिर राज्य का चुनाव होगा और राज्य में चुने गए लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनेंगे। ये प्रक्रिया सिर्फ भाजपा में ही होता है। इसलिए हमारे यहां किसी नेता का बेटा नेता नहीं बनता, बल्कि जमीन से आया हुआ कार्यकर्ता ही नेता बनता है।

विपक्ष पर वार करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहरी नक्सलियों की प्रवक्ता बन गयी है। वह देश में विघटनकारी ताकतों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। लेकिन, जब से बीजेपी सत्ता में आई है, कांग्रेस जैसी पार्टियां बेचैन हो गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पिछली सदस्यता 18 करोड़ रही थी। हमारे यहां हर 6 साल के बाद चाहे कोई भी हो, प्रधानमंत्री जी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और साधारण कार्यकर्ता तक सब की सदस्यता समाप्त हो जाती है। और फिर से नया सदस्य बनना पड़ता है। इसलिए 2 सिंतबर को प्रधानमंत्री जी पहले सदस्य बनें, फिर मैं सदस्य बनाया, अमित शाह जी और रक्षा मंत्री जी सदस्य बनें और इस तरह आज हमारी सदस्य संख्या 6 करोड़ पार कर गई है।

इसे भी पढ़ें: Haryana के BJP कार्यकर्ताओं से PM Modi ने की बात, बोले- जो पोलिंग बूथ जीतता है वही चुनाव जीतता है

कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि वे साइलो में काम करते हैं, हम सहयोग में काम करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास...' के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में धर्मनिरपेक्षता के नाम पर तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं को उनके बुनियादी अधिकारों से वंचित कर रहा था। लेकिन मोदी जी ने महिलाओं के कल्याण के लिए अथक प्रयास किये। हमने 'तीन तलाक' को खत्म किया और मुस्लिम महिलाओं को पहले से कहीं अधिक सशक्त बनाने में मदद की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़