JP नड्डा ने औरैया सड़क हादसे में प्रवासी श्रमिकों की मौत पर जताया शोक, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

JP Nadda

औरैया में शनिवार तड़के दो ट्रकों की टक्कर में कम से कम 24 मजदूरों की जान चली गई और 36 अन्य घायल हो गए। दोनों वाहनों में प्रवासी मजदूर सवार थे।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में 24 प्रवासी कामगारों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से राहत कार्य में स्थानीय प्रशासन की मदद करने को कहा है। नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि सड़क हादसे में इन श्रमिकों की असमय मृत्यु की खबर अत्यंत व्यथित करने वाली है। उन्होंने कहा कि शोकसंतप्त परिवारों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं और वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर अखिलेश ने कहा- ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं 

औरैया में शनिवार तड़के दो ट्रकों की टक्कर में कम से कम 24 मजदूरों की जान चली गई और 36 अन्य घायल हो गए। दोनों वाहनों में प्रवासी मजदूर सवार थे। एक ट्रक राजस्थान से जबकि दूसरा दिल्ली से आ रहा था। जब कुछ श्रमिक औरैया-कानपुर देहात रोड पर चाय पीने के लिए रुके, तो ट्रक ने रास्ते में खड़े मेटाडोर ट्रक को टक्कर मार दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़