आतंकी हमले को लेकर भाजपा के विरोध प्रदर्शन को कवर करते समय कठुआ में पत्रकार पर हमला

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 24 2025 9:06AM
पत्रकारों ने कालीबाड़ी चौक पर ‘दैनिक जागरण’ के संवाददाता राकेश शर्मा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। पत्रकार पर हमले का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध प्रदर्शन को कवर करते समय एक वरिष्ठ पत्रकार पर कथित रूप से हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पत्रकारों ने कालीबाड़ी चौक पर ‘दैनिक जागरण’ के संवाददाता राकेश शर्मा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। पत्रकार पर हमले का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
शर्मा ने कहा कि वह विधायक देवेंद्र मन्याल, राजीव जसरोटिया और भारत भूषण के नेतृत्व वाले भाजपा के विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे थे, जब पार्टी कार्यकर्ता हिमांशु शर्मा ने पत्रकारों पर सुरक्षा से जुड़े सवाल उठाने के लिए ‘‘अलगाववादी की भाषा’’ बोलने का आरोप लगाया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़