J&K से धारा 370 समाप्त होने के बाद जितेंद्र सिंह ने बताया मोदी सरकार का अगला एजेंडा
अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने पर पाकिस्तान की ओर से शुरू किये गए दुष्प्रचार अभियान पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि विश्व का रुख भारत के अनुकूल है।
जम्मू। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करना शामिल है और ‘‘हमारा अगला एजेंडा’’ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है। सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि यह केवल मेरी या मेरी पार्टी की प्रतिबद्धता नहीं है बल्कि यह 1994 में पीवी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित संकल्प है। यह एक स्वीकार्य रुख है।
इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, पाकिस्तान से सिर्फ PoK पर होगी बात
अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने पर पाकिस्तान की ओर से शुरू किये गए दुष्प्रचार अभियान पर सिंह ने कहा कि विश्व का रुख भारत के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि कुछ देश जो भारत के रुख से सहमत नहीं थे, अब वे हमारे रुख से सहमत हैं। सिंह ने कहा कि कश्मीर में आम आदमी मिलने वाले लाभों को लेकर खुश है।
#MODIfied100
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) September 10, 2019
"Nobody can understand better the value of the abrogation of #Article370 than a person who has lived all his life in #Jammu & #Kashmir ".
Tap below for VIDEO.
Press conference in Jammu over 100 days of the @narendramodi Government. pic.twitter.com/RkYEIubSKV
अन्य न्यूज़