जितेंद्र सिंह बोले- खुद को भारतीय नहीं मानने वाला ही ट्रंप के कथन पर गर्व नहीं करेगा
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग विदेश में रहते हैं, उन्हें आज भारतीय होने पर गर्व है। यह प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व और उनकी व्यक्तिगत पहुंच की वजह से हो रहा है।’’
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि खुद को भारतीय नहीं मानने वाला ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भारत का पिता’ कहे जाने पर गर्व महसूस नहीं करेगा।डाक विभाग में केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) सुधारों की शुरुआत किए जाने संबंधी कार्यक्रम से इतर सिंह ने कहा कि भारत का सम्मान आज जिस ढंग से किया जा रहा है, वह विगत में दुर्लभ था। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग विदेश में रहते हैं, उन्हें आज भारतीय होने पर गर्व है। यह प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व और उनकी व्यक्तिगत पहुंच की वजह से हो रहा है।’’
MoS PMO Jitendra Singh on US President Donald Trump calling PM Narendra Modi 'Father of the Nation': If a frank and impartial view comes from outside, from the US President then I think all Indian citizens should feel proud of it, irrespective of their political affiliation. pic.twitter.com/rcLw55bbHA
— ANI (@ANI) September 25, 2019
ट्रम्प द्वारा मोदी को ‘भारत का पिता’ कहे जाने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी किसी अमेरिकी राष्ट्रपति से किसी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए ऐसा शब्द नहीं सुना है। सिंह ने कहा, ‘‘यदि अमेरिका या इसके राष्ट्रपति की ओर से कोई निष्पक्ष और साहसिक बयान आता है तो मुझे लगता है कि हर भारतीय को गर्व महसूस होना चाहिए, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल या विचारधारा से जुड़ा हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी भारतीय प्रधानमंत्री या विश्व के किसी अन्य नेता की प्रशंसा इस तरह के शब्दों से की है। यदि किसी को इस पर गर्व नहीं है तो हो सकता है कि वह खुद को भारतीय न मानता हो।’’ कुछ कांग्रेस नेताओं के यह कहने पर कि केवल एक ही राष्ट्रपिता हो सकता है, सिंह ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस को ट्रम्प से जिरह करनी होगी।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के प्रयासों ने स्वच्छ भारत को एक आंदोलन बनाया: रघुवर दास
आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘जहां तक आतंकवाद और इस बुराई को बढ़ाने में पाकिस्तान की भूमिका की बात है, तो जो विदेशी देश आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता की भारत की बात को नहीं मानते थे, वे आज इसे स्वीकार कर रहे हैं और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।’’ ट्रम्प ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में मोदी की खूब सराहना की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि भारत पहले काफी अस्थिर था। वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन वह (मोदी) सभी को साथ लेकर आए। जैसे कि एक पिता करता है। शायद वह ‘फादर ऑफ इंडिया’ (भारत का पिता) हैं।’’
अन्य न्यूज़