PM मोदी और गुजरात सरकार को जिग्नेश मेवानी का चैलेंज, 1 जून को बंद होगा गुजरात, आप लाठी तैयार कीजिए हम सीना तैयार करके बैठे हैं

Jignesh Mevani
ANI
अभिनय आकाश । May 3 2022 8:00PM

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जिग्नेश मेवानी ने कहा कि जिन 22 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं अगर उसमें जांच नहीं हुई। यदि उना (दलितों के ख़िलाफ़), वडगाम, उत्तरी गुजरात में लड़ने वालों के ख़िलाफ़ दर्ज़ मामले वापस नहीं लिए तो 1 जून को गुजरात बंद होगा।

जमानत मिलने के बाद अहमदाबाद पहुंचे जिग्नेश मेवानी ने उन पर हुई कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा। मेवानी ने असर सरकार की कार्रवाई को शर्मनाक बताते हुए कहा कि मुझे 9 दिन की जेल हुई, पीड़ित किया गया लेकिन शिकायत नहीं की। असम की न्यायपालिका ने कुदाल को कुदाल बताया कि मेरे खिलाफ एफआईआर बेबुनियाद है। यह दिल्ली में उनके राजनीतिक आकाओं के इशारे पर किया गया था।

इसे भी पढ़ें: AAP कार्यकर्ता की हुई जमकर पिटाई, केजरीवाल बोले- सभी देशभक्त युवा इनके ख़िलाफ़ हों एकजुट

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जिग्नेश मेवानी ने कहा कि जिन 22 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं अगर  उसमें जांच नहीं हुई। यदि उना (दलितों के ख़िलाफ़), वडगाम, उत्तरी गुजरात में लड़ने वालों के ख़िलाफ़ दर्ज़ मामले वापस नहीं लिए और मुंद्रा पोर्ट पर पाए गए ड्रग्स के मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तो 1 जून को गुजरात बंद होगा। नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार को कहना चाहता हूं कि 1 जून का चैलेंज है, आप अपनी लाठी तैयार कर लीजिए। हम अपना सीना तैयार करके बैठे हैं। पुष्पा झुकेगा नहीं। 

इसे भी पढ़ें: मेरी गिरफ्तारी पीएमओ द्वारा रची गई एक पूर्व नियोजित साजिश : जिग्नेश मेवानी

गौरतलब है कि इससे पहले भी जमानत मिलने पर मेवानी का पुष्पा वाला अंदाज दिखा था जब पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि पुलिसकर्मी पर कथित हमले के मामले में ज़मानत मिलने पर गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि मुझे न्यायतंत्र पर भरोसा था, है और रहेगा... मुझे पुलिस से दुर्व्यवहार करना होता तो गुजरात से मुझे उठाया तब करता। ये भाजपा सरकार का षड्यंत्र है, वे मेरा हौसला तोड़ना चाहते हैं। इसके साथ ही मेवानी ने सत्तारूढ़ बीजेपी ने उनके खिलाफ एक महिला का इस्तेमाल करके केस तैयार करके एक कायरतापूर्ण काम किया है। साथ ही फिल्म पुष्पा की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं नहीं झुकूंगा (झुकेगा नहीं)। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़