Jharkhand: CM पद से इस्तीफा नहीं देंगे हेमंत सोरेन, विधायक दल की बैठक में हुआ बड़ा फैसला
महुआ मांझी के मुताबिक हेमंत ने कहा है कि वह लड़ने के लिए तैयार हैं...वह झारखंड के सीएम बने रहेंगे...बीजेपी ने जो तनावपूर्ण स्थिति पैदा की है वह सब धोखा है। अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री के करीबियों के खिलाफ हो रही ईडी की छापेमारी के बीच ऐसी चर्चा जोरों पर थी कि सीएम सोरेन इस्तीफा देकर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को कमान सौंप सकते हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची में अपने आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन - झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस, राजद और अन्य के विधायकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में 43 विधायक शामिल हुए। बैठक के समय से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, बैठक में इस बात को लेकर पैसला हुआ कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने रहेंगे। झामुमो सांसद महुआ मांझी ने कहा कि उन्होंने ईडी द्वारा भेजे गए 7वें समन का जवाब दिया है...जब से हेमंत सोरेन ने सरकार बनाई है, उन्होंने (बीजेपी) सरकार को बर्खास्त करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है।
इसे भी पढ़ें: CM सोरेन के करीबियों पर ED का शिकंजा, 12 ठिकानों पर तलाशी, अवैध खनन मामले में कार्रवाई
महुआ मांझी के मुताबिक हेमंत ने कहा है कि वह लड़ने के लिए तैयार हैं...वह झारखंड के सीएम बने रहेंगे...बीजेपी ने जो तनावपूर्ण स्थिति पैदा की है वह सब धोखा है। बैठक में शामिल विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन आज भी मुख्यमंत्री हैं और आगे भी मुख्यमंत्री रहेंगे। एक अन्य विधायक अनुप सिंह ने कहा कि सोरेन अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा, "...हम हेमंत सोरेन के साथ हैं। वह 25 साल तक सीएम रहेंगे।''
अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री के करीबियों के खिलाफ हो रही ईडी की छापेमारी के बीच ऐसी चर्चा जोरों पर थी कि सीएम सोरेन इस्तीफा देकर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को कमान सौंप सकते हैं। इससे पहले आज, ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत राज्य की राजधानी रांची और राजस्थान के एक परिसर सहित राज्य में कई स्थानों पर छापेमारी की।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज जिले के कलेक्टर, पूर्व विधायक पप्पू यादव, एक वास्तुकार, जेल विभाग के कुछ अधिकारियों और एक पुलिस कांस्टेबल के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों का एक सशस्त्र एस्कॉर्ट भी गया। इस मामले में प्रसाद से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों ने कहा कि मामले में ताजा जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: After meeting at CM Hemant Soren's residence, JMM MP Mahua Manjhi says, "...He has responded to the 7th summon sent by the ED... Since Hemant Soren has formed the government, they (BJP) have put in their all to dismiss the government. He has said he's… pic.twitter.com/eRnZ27QeJ6
— ANI (@ANI) January 3, 2024
अन्य न्यूज़