झारखंड: मध्याह्न भोजन में मिला मृत गिरगिट , 65 छात्र बीमार

 mid-day meal
ANI

मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा, मध्याह्न भोजन में एक मरा हुआ गिरगिट मिला है। टोंगरा थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

झारखंड के दुमका जिले में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद एक सरकारी स्कूल के कम से कम 65 छात्र बीमार हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भोजन में कथित तौर पर एक मृत गिरगिट पाया गया।

यह घटना टोंगरा क्षेत्र के एक स्कूल में घटी। प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अजफर हुसैन ने बताया कि भोजन खाने के बाद छात्रों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद उन्हें मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा, मध्याह्न भोजन में एक मरा हुआ गिरगिट मिला है। टोंगरा थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़