Jharkhand: धनबाद में बैंक रिकवरी एजेंट की गोली मार कर हत्या

recovery agent shot dead
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

लिस सूत्रों ने बताया कि उपेंद्र सिंह बुधवार को सुबह आठ बजे जब अपने बच्चे को कॉलेज छोड़ने के लिए पहुंचे उसी दौरान पहले से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने उन्हें गोली मारी। उन्होंने बताया कि घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सिंह को मृत घोषित कर दिया

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में आज सुबह लगभग आठ बजे बैंक के एक रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उपेंद्र सिंह बुधवार को सुबह आठ बजे जब अपने बच्चे को कॉलेज छोड़ने के लिए पहुंचे उसी दौरान पहले से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने उन्हें गोली मारी। उन्होंने बताया कि घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सिंह को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Budget 2023: ममता बनर्जी ने कहा बजट जनविरोधी , अवसरवादी

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिंह को अस्पताल पहुंचाया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मारे गये रिकवरी एजेंट उपेन्द्र सिंह की अपने व्यवसाय के लोगों और रिश्तेदारों से दुश्मनी थी जिसके चलते उन पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका हैं। पुलिस सभी दृष्टिकोंण से मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़