हरिवंश और राम नाथ ठाकुर को राज्यसभा के लिये नामित करेगी JDU
पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह की मौजूदगी में संवाददाता सम्मेलन में यहां यह घोषणा की। आरसीपी राज्यसभा में जद(यू) के नेता भी हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर जद(यू) की कोर कमेटी की एक बैठक भी हुई।
पटना। बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) ने बुधवार को कहा किराज्यसभा के उप सभापति हरिवंश और सांसद राम नाथ ठाकुर उच्च सदन के लिये होने वाले आगामी चुनाव में पार्टी उम्मीदवार होंगे। इन दोनों का ही कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है। राज्य में राज्यसभा की पांच सीटों के लिये 26 मार्च को चुनाव होगा। ये सीटें अगले महीने खाली हो रही हैं। इन पांच सीटों में से जद(यू) के पास तीन सीटें हैं।
बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष व सांसद श्री @BashisthaNarain एवं राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता श्री @RCP_Singh का संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस..! श्री हरिवंश एवं श्री रामनाथ ठाकुर होंगे राज्यसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार..!!@NitishKumar pic.twitter.com/YimbM784kA
— Janata Dal (United) (@Jduonline) March 11, 2020
पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह की मौजूदगी में संवाददाता सम्मेलन में यहां यह घोषणा की। आरसीपी राज्यसभा में जद(यू) के नेता भी हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर जद(यू) की कोर कमेटी की एक बैठक भी हुई। यह बैठक एक घंटे से भी ज्यादा लंबी चली। बैठक के बाद नामों का ऐलान किया गया।
अन्य न्यूज़