जयललिता, करूणानिधि ने विधायक के तौर पर ली शपथ

[email protected] । May 25 2016 3:02PM

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता, द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि और एमके स्टालिन ने आज 15वीं तमिलनाडु विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ ली।

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता, द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि और एमके स्टालिन ने आज 15वीं तमिलनाडु विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ ली। विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष एस सेम्मालाई की अध्यक्षता में पंद्रहवीं विधानसभा की आज पहली बैठक हुई। आरके नगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहीं जयललिता को सदन के बैठने और सेम्मालाई के कार्यवाही शुरू करने के बाद सबसे पहले शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली।

उनके बाद उनके विश्वस्त ओ. पनीरसेल्वम सहित मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। मंत्रियों के बाद द्रमुक नेता एमके स्टालिन ने अंतरात्मा के नाम पर शपथ ली जो नेता विपक्ष होंगे। उनके बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष क्रमश: पी. धनपाल तथा वी. जयरमन ने शपथ ली। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं तिरूवरूर से लगातार जीत हासिल करने वाले करूणानिधि ने शपथ ली। इससे पूर्व अन्नाद्रमुक और द्रमुक के सदस्यों ने जयललिता, स्टालिन तथा करूणानिधि के सदन में प्रवेश करने पर मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़