9 बजे खत्म हो जाएगा जनता कर्फ्यू, पर यह लम्बी लड़ाई की शुरुआत है: PM मोदी

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की थी जिसका देशवासियों ने समर्थन किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज का जनता कर्फ्यू भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है। आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, दिल्ली-NCR समेत UP के 15 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान

उन्होंने आगे अपील की कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में Lockdown की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़