राजस्थान में भामाशाह कार्ड की जगह जन आधार कार्ड, एक अप्रैल से होगा लागू

jan-aadhar-card-will-be-applicable-in-rajasthan-from-one-april
[email protected] । Dec 15 2019 2:33PM

राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए एक नया कार्ड ‘जन आधार’ लाने की औपचारिक घोषणा कर दी है। अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरे होने के उपलक्ष में 18 दिसंबर को यहां जन आधार योजना की शुरुआत होगी और अगले साल एक अप्रैल से यही कार्ड मान्य होगा।

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए एक नया कार्ड ‘जन आधार’ लाने की औपचारिक घोषणा कर दी है। अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरे होने के उपलक्ष में 18 दिसंबर को यहां जन आधार योजना की शुरुआत होगी और अगले साल एक अप्रैल से यही कार्ड मान्य होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नये ‘जन आधार कार्ड’ के अस्तित्व में आने के बाद पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा चलाया गया ‘भामाशाह कार्ड’ बंद हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: माचिस की जलती तिल्ली से असंख्य अक्षों का जादुई सम्मोहन लिए है शीशमहल

अधिकारी ने कहा कि मौजूदा ‘भामाशाह कार्ड’ की जगह ‘जन आधार कार्ड’ जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है इसे अगले तीन महीने में पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जन आधार कार्ड 10 अंकों का विशिष्ट नंबर वाला होगा। इसका पंजीयन जन आधार पोर्टल या ई मित्र पर जाकर मुफ्त में कराया जा सकेगा। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इसी सप्ताह कैबिनेट की बैठक के बाद कहा था, ‘पूरे राजस्थान में भामाशाह कार्ड 31 मार्च 2020 तक रिप्लेस हो जाएगा। उसके बाद जन आधार कार्ड ही काम में आएगा। जन आधार कार्ड का नंबर अलग से बनेगा। भामाशाह कार्ड का नंबर 31 मार्च 2020 के बाद काम में नहीं आएगा।’

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री ने मेरा संदर्भ देकर देश को किया गुमराह: अशोक गहलोत

उल्लेखनीय है कि भामाशाह कार्ड की शुरुआत 2014 में तत्कालीन वंसुधरा राजे सरकार ने की थी। इसमें परिवार की महिला के नाम पर कार्ड जारी किया जाता है और सार्वजनिक वितरण प्रणाली, नि:शुल्क चिकित्सा, पेंशन सहित तमाम सरकारी योजनाओं के लाभ इसी कार्ड के जरिए लाभार्थी को मिलते हैं। इसमें नकदी का लाभ लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा जाता है। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने जुलाई में पेश अपने बजट में राजस्थान जन-आधार योजना लाने की बात कही थी। इसकी गाइडलाइन के अनुसार इसके तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 अंक की परिवार पहचान संख्या वाला जन-आधार कार्ड दिया जाएगा। परिवार में 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिला को मुखिया बनाया जाएगा। महिला नहीं है तो 21 वर्ष या इससे अधिक आयु का पुरुष मुखिया होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़