Jammu-Kashmir: बीजेपी के साथ बैक चैनल बात कर रहे फारूक अब्दुल्ला? NC का आया जवाब

Farooq Abdullah
ANI
अंकित सिंह । Oct 4 2024 2:14PM

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के लिए इंडिया ब्लॉक के बाहर के दलों के साथ किसी भी 'बैक चैनल' बातचीत से इनकार किया, जिसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) भी एक हिस्सा है।

जम्मू-कश्मीर में चुनाव खत्म हो चुके हैं। 8 अक्टूबर को इसके नतीजे भी आएंगे। सरकार बनाने के दावे सभी की ओर से किए जा रहे हैं। इन सबके बीच दावा किया जा रहा कि इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की अहम भूमिरा रहने वाली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर कई तरह की खबरें भी चल रही हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के लिए इंडिया ब्लॉक के बाहर के दलों के साथ किसी भी 'बैक चैनल' बातचीत से इनकार किया, जिसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) भी एक हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, दोनों तरफ से चली गोलियां

हालाँकि, एनसी और पीडीपी दोनों ने चुनावों के लिए केंद्र शासित प्रदेश में कोई चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं बनाया, जो एक दशक के बाद 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन चरणों में हुए थे। नतीजे 8 अक्टूबर को हरियाणा के साथ घोषित किए जाएंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब श्रीनगर के पूर्व मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा था, “डॉ. फारूक अब्दुल्ला पहलगाम में किस बीजेपी प्रतिनिधि से एक बार नहीं बल्कि दो बार मिले थे? पहलगाम में क्या बातचीत हो रही है? भाजपा के निषिद्ध और वर्जित होने की तमाम बयानबाजी का क्या हुआ? चीज़ें जितनी अधिक बदलती हैं, उतनी ही अधिक वे वैसी ही रहती हैं।”

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यातायात भीड़ को कम करने के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

जब एक यूजर ने सवाल किया कि क्या यह अफवाह है या इसमें कुछ सच्चाई है, तो मट्टू ने जवाब देते हुए कहा, “अफवाहें? पहलगाम में एनसी-बीजेपी की बातचीत स्वयं डॉ. फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई - जिसमें "अराजनीतिक" मध्यस्थ भी शामिल थे। एनसी इससे इनकार करे, मुझे दोनों बैठकों के नाम, विवरण, स्थान और समय साझा करने में खुशी होगी।'' किसी का नाम लिए बिना, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने परोक्ष संदर्भ में एक्स पर लिखा, “और अब अपने आकाओं से मिलने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। लोग किस प्रकार की ठगी से गुज़रे हैं।” हालाँकि, फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली एनसी ने कहा कि जो लोग अपनी आसन्न हार को महसूस कर रहे हैं, उन्होंने इस तरह के निराधार आरोप फैलाने का सहारा लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़