जम्मू-कश्मीर वन्यजीव विभाग ने बनिहाल में तेंदुआ पकड़ा

leopard
ANI

काफी प्रयास के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि तेंदुए ने बनिहाल कस्बे के आसपास एक दर्जन से अधिक भेड़ों और मवेशियों को अपना निवाला बनाया था, जिससे स्थानीय लोग भयभीत थे।

वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के बनिहाल इलाके में ग्रामीणों को आतंकित करने वाले एक तेंदुए को पकड़ लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, तेंदुआ बुधवार रात रामबन जिले के हलीमिदान गांव में विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंस गया।

वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने बताया कि काफी प्रयास के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि तेंदुए ने बनिहाल कस्बे के आसपास एक दर्जन से अधिक भेड़ों और मवेशियों को अपना निवाला बनाया था, जिससे स्थानीय लोग भयभीत थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़