Jammu and Kashmir: दो कारों के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

 cars fall into gorge
प्रतिरूप फोटो
ANI

सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में बृहस्पतिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। शवों को खाई से बाहर निकाला गया और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

बनिहाल/जम्मू। जम्मू कश्मीर में वाहनों के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में बृहस्पतिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंजीत सिंह (32) और उनके रिश्तेदार गुरबक्श सिंह (27) की कार रियासी जिले के चसाना इलाके में हमोसन गांव के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे लगभग 350 फुट गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि उनके शवों को खाई से बाहर निकाला गया और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में महंत गिरफ्तार, पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि रामबन जिले में एक अन्य दुर्घटना में एक कैब जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास केला मोड़ के निकट सुबह करीब सवा सात बजे गहरी खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में श्रीनगर के दलगेट इलाके के निवासी कैब चालक मुदस्सिर अहमद लांगनो (37) की मौत हो गई। लांगनो जम्मू जा रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़