जम्मू कश्मीर पर्यटकों के लिए खुला, आतंकवादियों के लिए बंद: रेड्डी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 18 2020 8:22PM
वह जम्मू कश्मीर की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं कि अगले दो से तीन महीने में राज्य में उज्ज्वला और इंद्रधनुष जैसी कई केंद्रीय योजनाएं लागू की जाएंगी। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए रेड्डी ने कहा कि दिल में वे अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने का समर्थन करते हैं लेकिन खुलकर बताना नहीं चाहते।
नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर के ‘खुली जेल’ में तब्दील होने के विपक्षी दलों के दावों को खारिज करते हुए सरकार ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि नया बना केंद्र शासित प्रदेश अब पर्यटकों, विकास और शांति के लिए खुल गया है जबकि आतंकवादियों के लिए बंद है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि मोदी सरकार चाहती है कि जम्मू कश्मीर के युवा पाकिस्तानी झंडों और पत्थरों के बजाय हाथ में तिरंगा और कम्प्यूटर लें। उन्होंने कहा कि यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर ‘खुली जेल’ में तब्दील हो गया है।
रेड्डी ने कहा कि ऐसा कहना गलत है। उन्होंने कहा, ‘‘यह खुली जेल नहीं है। यह आज सभी के लिए खुला है। यह पर्यटकों के लिए खुला है। यह आतंकवादियों के लिए बंद है।’’ मंत्री ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं कि अगले दो से तीन महीने में राज्य में उज्ज्वला और इंद्रधनुष जैसी कई केंद्रीय योजनाएं लागू की जाएंगी। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए रेड्डी ने कहा कि दिल में वे अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने का समर्थन करते हैं लेकिन खुलकर बताना नहीं चाहते। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सुरक्षा बलों के हताहत होने के मामलों में कमी आई है तथा आतंकी नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है।“There hasn’t been any major terrorist incident in J&K post the repealing of Article 370.” Hon MoS Sri @kishanreddybjp today in LS pic.twitter.com/z4z6a0Q6Fh
— Office of G. Kishan Reddy (@KishanReddyOfc) March 17, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़