जम्मू-कश्मीर: बस के गहरे खड्डे में गिरने से 33 लोगों की मौत
[email protected] । Jul 1 2019 10:53AM
किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंगरेज सिंह राणा ने बताया कि केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रहे एक मैटाडोर वाहन के गहरे गड्ढे में गिरने से 33 मृत और 22 घायल हो गए।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक मिनी बस के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरे खड्डे में गिरने से कम से 33 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केश्वान से किश्तवाड़ जा रही बस सुबह करीब साढ़े सात बजे सिरगवारी के पास एक खड्ड में गिर गई।
किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंगरेज सिंह राणा ने बताया कि केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रहे एक मैटाडोर वाहन के गहरे गड्ढे में गिरने से 33 मृत और 22 घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है। हादसे में घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।#UPDATE Deputy Commissioner of Kishtwar, Angrez Singh Rana: 33 dead and 22 injured after a matador vehicle coming from Keshwan to Kishtwar fell into a gorge, today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/fki3XzNQhU
— ANI (@ANI) July 1, 2019
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़