राजस्थान में राकेश टिकैत पर हुये हमले के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर जाम
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 3 2021 11:49AM
राजस्थान में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर शुक्रवार हुए कथित हमले से आक्रोशित संगठन के दर्जनों नेताओं ने शुक्रवार रात को चिल्ला बॉर्डर पर जाम लगा दिया।
नोएडा। राजस्थान में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर शुक्रवार हुए कथित हमले से आक्रोशित संगठन के दर्जनों नेताओं ने शुक्रवार रात को चिल्ला बॉर्डर पर जाम लगा दिया।
इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में बच्चों का अतिरिक्त ध्यान रखना है जरूरी, जानिए कैसे करें उनकी केयर
पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा से दिल्ली वाले रास्ते को जाम करके, भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने करीब 3 घंटे तक विरोध जताया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद किसान नेताओं ने जाम खोला।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़