जयराम रमेश का तंज, महंगाई काबू नहीं हुई तो आंकड़ों को ‘मोदी-फाई’ करना चाहती है सरकार

Jairam Ramesh

घरेलू रसोई गैस के दाम को लेकर कांग्रेस महासचिव ट्वीट किया था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन सरकार रसोई गैस की कीमतें बढ़ाती जा रही है। आज फिर एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए गए। 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत भी 18 रुपये बढ़ा दी गई।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने महंगाई के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जब सरकार कीमतों को कम करने में विफल है तो उसने आंकड़ों को ही ‘मोदी-फाई’ (संशोधित) करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब कुछ खबरों में कहा गया है कि सरकार थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति को संशोधित करेगी। रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘शासन का मोदी मॉडल: महंगाई कम न हो पाए तो महंगाई को दर्शाने वाले आंकड़ों को ही ‘मोदी-फाई’ कर दो।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण भारत में विस्तार की कोशिश में जुटी भाजपा, ‘ट्रिपल सी’ के फार्मूले पर काम कर रही है भगवा पार्टी

इससे पहले घरेलू रसोई गैस के दाम को लेकर कांग्रेस महासचिव ट्वीट किया था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन सरकार रसोई गैस की कीमतें बढ़ाती जा रही है। आज फिर एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए गए। 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत भी 18 रुपये बढ़ा दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता के बजट पर महंगाई का बुलडोजर चला रही है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़