निवर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के लिए बोले जयराम रमेश, 'A good man exits'
उपराष्ट्रति एम.वेंकैया नायडू अपनी युवावस्था से ही प्रभावशाली वक्ता के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने 1960 के दशक के अंत में एक जनसभा में जनसंघ के तत्कालीन नेता अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण सुनने के बाद एबीवीपी के साथ अपने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत की।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान हो गया है। इसका मतलब साफ है कि वर्तमान में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है। जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का उम्मीदवार घोषित किए जाने के तुरंत बाद अपने ट्वीट में जयराम रमेश ने लिखा कि भले ही एम वेंकैया नायडू सेवानिवृत्त हो जाए, लेकिन वह थकने वाले नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मजाकिया और चुटीले अंदाज की कमी महसूस होगी। कई मौकों पर विपक्ष को उन्होंने आंदोलित किया, लेकिन आखिरकार अच्छा व्यक्ति अच्छा व्यक्ति ही होता है। वह सेवानिवृत्त हो जाएं, लेकिन थकेंगे नहीं।’’
इसे भी पढ़ें: जाट नेता हैं NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़, ममता से रहता है टकराव
अपने ट्वीट में जयराम रमेश ने 'A good man exits' का इस्तेमाल किया है। धनखड़ आगामी छह अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार होंगे। राष्ट्रीय राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने यह घोषणा की। उपराष्ट्रति एम.वेंकैया नायडू अपनी युवावस्था से ही प्रभावशाली वक्ता के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने 1960 के दशक के अंत में एक जनसभा में जनसंघ के तत्कालीन नेता अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण सुनने के बाद एबीवीपी के साथ अपने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत की।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने किया ऐलान
हालांकि, बताया जाता है कि वह 14 साल की उम्र में महज ‘कबड्डी’ खेलने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ‘शाखा’ में शामिल हुए थे। नायडू ने अपने सार्वजनिक जीवन में लंबा सफर तय किया है। उन्होंने पार्टी के लिए पोस्टर चस्पाने का कार्य किया और पार्टी के राजनीतिक और वैचारिक निष्ठा के प्रतीक बने। वह भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार हुए और बाद में देश के उपराष्ट्रपति बने। नायडू (72) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने एक केंद्रीय मंत्री के रूप में और लंबे समय तक राज्यसभा सदस्य के तौर पर सेवा दी। हालांकि, वह कभी लोकसभा सदस्य नहीं रहें। नायडू आंध्र प्रदेश विधानसभा के दो बार सदस्य रहे हैं।
So it is curtains for Muppavarapu Venkaiah Naidu-garu. His humour and wit will be missed. On many occasions he got the Opposition all agitated, but at the end of it a good man exits. He may have retired, but I know he will not be tired.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 16, 2022
अन्य न्यूज़