जेल में बंद खालिस्तान कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव में हासिल की जीत, कांग्रेस उम्मीदवार को हराया

Amritpal Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। वहीं चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार चुनाव आयोग के अनुसार, कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर खडूर साहिब सीट से जीत हासिल की।

जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने जीत हासिल कर ली है। कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से जीत गए है। लोकसभा चुनाव 2024 में अमृतपाल सिंह ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में अमृतपाल सिंह जेल में बंद रहते हुए ही चुनाव लड़ा और अपनी किस्मत आजमाई थी। 

बता दें कि वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। वहीं चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार चुनाव आयोग के अनुसार, कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर खडूर साहिब सीट से जीत हासिल की।

बता दें कि अमृतपाल सिंह जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, 1,97,120 मतों के अंतर से जीते। वह 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख है और वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शुरू हो गई।

बता दे कि पंजाब में कांग्रेस को 7 सीटें, आम आदमी पार्टी (आप) को 3, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) को 2 और निर्दलीयों को 2 सीटें मिलने की संभावना है। निर्दलीय उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा को भी फरीदकोट सीट मिलने की संभावना है। कांग्रेस लुधियाना, गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर और पटियाला में जीत दर्ज करने जा रही है। पंजाब की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे शुरू हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़