जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्ली पुलिस ने की अमन समितियों के साथ बैठक, जानें अब कैसे हैं हालात

delhi police
ani pictures
अंकित सिंह । Apr 17 2022 2:18PM

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हमने पीस कमिटी की मीटिंग में कहा है कि इलाके में जागरूकता फैलाकर आपस में शांति बनाए रखें। किसी भी तरह की जानकारी मिले तो पुलिस को इसकी खबर करें। FIR में जो नामजद अभियुक्त है अंसार उसे गिरफ्तार किया गया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में पथराव की कोशिश हुई। इसके बाद वहां हिंसा भड़क गई। हिंसा के दौरान तोड़फोड़ की कोशिश की गई और गाड़ियों में आग लगाई गई। इसके बाद से दो समुदायों में तनाव की स्थिति है। यही कारण है कि दिल्ली पुलिस फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। इन सब के बीच दिल्ली पुलिस ने अमन समितियों के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और उनसे अपील की कि वे अपने अपने इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिश करें। हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर जहांगीरपुरी इलाके में फिलहाल कैसी स्थिति है? पुलिस ने अब तक किस तरह की कार्रवाई की है?

इसके जवाब में विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हमने पीस कमिटी की मीटिंग में कहा है कि इलाके में जागरूकता फैलाकर आपस में शांति बनाए रखें। किसी भी तरह की जानकारी मिले तो पुलिस को इसकी खबर करें। FIR में जो नामजद अभियुक्त है अंसार उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फूटेज, वीडियो हमें मिले है जिसकी जांच होनी हैं। आगे की स्थिति के लिए इलाके को विभिन्न सेक्टर डिविजन में बांटा गया है। हर गली और नुक्कड़ पर प्रशासन तैनात है। दंगा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई। लोगों से अनुरोध है कि यदि उनके क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां होती हैं या कोई समूह बहस करता है तो पुलिस को सूचित करें। हमने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, 7 मामले दर्ज किए गए हैं और हथियार बरामद किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा अंतरराष्ट्रीय साजिश, भाजपा सांसद बोले- भारत को कमजोर करना चाहती हैं कुछ विदेशी ताकतें

दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस क्षेत्र में तैनात है। शोभायात्रा के दौरान मौखिक और शारीरिक तकरार होने पर अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। जुलूस के दौरान पुलिस वहां मौजूद थी, उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई और आंसू गैस छोड़ी। पुलिस के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीसी) ऊषा रंगनानी ने जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क और आदर्श नगर की अमन समितियों के सदस्यों की एक बैठक बुलाई थी ताकि इलाके में शांति बनाई रखी जाए। रंगनानी ने कहा, “ बैठक के दौरान, सभी सदस्यों से कहा गया कि वे अपने इलाकों में शांति, अमन और सद्भाव बनाए रखने के लिए जनता से अपील करें।” डीसीपी ने कहा कि उन्हें आश्वस्त किया गया है कि पुलिस पेशेवेर और निष्पक्ष तरीके से जांच तथा कानूनी कार्रवाई करेगी। अधिकारी ने कहा कि अमन समितियों के सदस्यों से किसी भी अफवाह, गलत सूचना के प्रसार को रोकने और किसी भी शरारती या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़