वह दिन कभी ना आए कि राहुल गांधी से हमें हिंदू होने का मतलब जानना पड़े: सुषमा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हिंदुत्व संबंधी बयान पर सुषमा ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘ मैं जानती हूं कि वे यह बात वह क्यों कह रहे है क्योंकि वे स्वयं व उनकी पार्टी कांग्रेस अपने नेता के मजहब व जाति को लेकर दुविधाग्रस्त है।
जयपुर। केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अपने नेता के मजहब व जाति को लेकर दुविधा में है और उसकी दुविधा बार बार प्रकट हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पांचों राज्यों में हो रहे चुनाव में हार रही है।
मुझे नहीं मालूम था कि 'जनेऊधारी ब्राह्मण' के ज्ञान में इतनी वृद्धि हो गई है कि हिन्दू होने का मतलब अब हमें उनसे समझना पड़ेगा। भगवान न करे की कभी वो दिन आए कि राहुल गांधी से हमें हिन्दू होने का मतलब समझना पड़े : श्रीमती सुषमा स्वराज pic.twitter.com/UfgF89j4zY
— BJP (@BJP4India) December 1, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हिंदुत्व संबंधी बयान पर सुषमा ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘ मैं जानती हूं कि वे यह बात वह क्यों कह रहे है क्योंकि वे स्वयं व उनकी पार्टी कांग्रेस अपने नेता के मजहब व जाति को लेकर दुविधाग्रस्त है। और यह दुविधा बार बार प्रकट हो रही है।’
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी दो हिन्दुस्तान बनाना चाहते हैं जो हमें मंजूर नहीं: राजस्थान में राहुल बोले
कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले उदयपुर में कहा था,‘ हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं हिंदू हूं। लेकिन जो हिंदुत्व की नींव है उसको (वे) नहीं समझते। किस प्रकार के हिंदू हैं?’ पलटवार करते हुए सुषमा ने कहा,‘भगवान न करे कि वह दिन कभी आए कि राहुल गांधी से हमें हिंदू होने का मतलब जानना पड़े।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान सहित पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव हारने वाली है।
यह भी पढ़ें: मोदी की तरह मनमोहनजी ने 3 बार कराई थी सर्जिकल स्ट्राइक: राहुल गांधी
उन्होंने कहा,‘दुविधाग्रस्त कांग्रेस तीनों भाजपा शासित प्रदेशों में जीतने वाली नहीं। इन राज्यों में हम पुन: वापस आ रहे हैं। तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस जीतेगी नहीं । दीवार पर लिखी इबारत है कि दुविधाग्रस्त कांग्रेस ये पांचों चुनाव हारेगी।
अन्य न्यूज़