Rajya Sabha में भी उठा सुरक्षा चूक का मुद्दा, खड़गे बोले- गृह मंत्री को बयान देना चाहिए, पीयूष गोयल ने राजनीति करने का आरोप लगाया

piyush goyal
ANI
अंकित सिंह । Dec 13 2023 3:36PM

राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि राज्यसभा बड़ों का सदन है। हमें यह संदेश देना चाहिए कि इस देश की ताकत इन सब से ऊपर है। सदन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए...मुझे लगता है कि कांग्रेस इसका राजनीतिकरण कर रही है और यह देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है।

संसद के लोकसभा में हुए सुरक्षा चूक को विपक्ष की ओर से बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन की घटना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मामला बहुत गंभीर है, यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग अंदर कैसे आ पाए और सुरक्षा में सेंध लगाई। उन्होंने सभापति जदगीप धनखड़ से कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया कार्यवाही को स्थगित कर दें। गृह मंत्री को आने दें और अधिक जानकारी दें।

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: विष्णु, मोहन और भजन...इन तीन चेहरों के जरिए BJP ने सेट कर लिया 2024 का फॉर्मूला?

राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि राज्यसभा बड़ों का सदन है। हमें यह संदेश देना चाहिए कि इस देश की ताकत इन सब से ऊपर है। सदन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए...मुझे लगता है कि कांग्रेस इसका राजनीतिकरण कर रही है और यह देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है। जदगीप धनखड़ ने कहा कि जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला मैंने सुरक्षा निदेशक को फोन किया। मैंने उनसे कहा कि वे अपडेट दे, उस समय उन्होंने मुझे जो अपडेट दिया था, वह मैंने सदन के साथ साझा किया है। यह चिंता का विषय है लेकिन हमें विवरण की प्रतीक्षा करनी चाहिए और फिर हम इस पर विचार कर सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Security Breach in Parliament: हंगामा करने वालों के साथ ही सुरक्षा में चूक के जिम्मेदार लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए

सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह संसद पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा भी वहां मौजूद हैं। गृह सचिव अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में सुरक्षा चूक की घटना के बाद इस विषय पर चर्चा के लिए अपराह्न चार बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। सदन में, विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच बिरला ने बैठक बुलाये जाने के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आप सब की भावनाओं को पहले व्यक्त कर दिया है। चार बजे इस विषय पर सभी दलों की बैठक बुलाई है।’’ इसके बाद, बिरला ने अपराह्न करीब दो बजकर 50 मिनट पर सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़