जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आईएसजेके के एक आतंकवादी को किया गिरफ्तार

delhi cm

जम्मू कश्मीर में आईएसजेके आतंकवादी गिरफ्तार किया गया।जम्मू कश्मीर में सक्रिय यह संगठन दुर्दात संगठन आईएस के नाम पर बनाया गया है। जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने गिरफ्तार आईएसजेके आतंकी की पहचान आकिब बशीर पार्रे उर्फ अस्सदुल्लाह के रूप में की है जो उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के उनीसू गांव का रहने वाला है।

जम्मू। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकवादी संगठन के सदस्य की गिरफ्तारी से दस दिन पहले भी जम्मू के समीप झज्जर कोटली से उसके शीर्ष कमांडर मलिक उमैर उर्फ अब्दुल्ला को पकड़ा गया था। जम्मू कश्मीर में सक्रिय यह संगठन दुर्दात संगठन आईएस के नाम पर बनाया गया है। जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने गिरफ्तार आईएसजेके आतंकी की पहचान आकिब बशीर पार्रे उर्फ अस्सदुल्लाह के रूप में की है जो उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के उनीसू गांव का रहने वाला है।

इसे भी पढ़ें: शरद पवार को अगले दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी: उपमुख्यमंत्री अजित पवार

सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘ वह कश्मीर में आईएसजेके कमांडरों के निर्देश पर कश्मीर में उसके सदस्य के तौर पर काम रहा था।’’ इससे पहले अब्दुल्ला को चार अप्रैल को जम्मू पुलिस के विशेष अभियान दल ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर झज्जर कोटली से गिरफ्तार किया था। उसके पास एक पिस्तौल, आठ कारतूस, 1.13 लाख रूपये नकद मिले थे। वह कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपुरा गांव का रहने वाला है। सिंह ने बताया कि पूछताछ में अब्दुल्ला से मिली जानकारी के आधार पर अस्सदुल्लाह को गिरफ्तार किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़