Narendra Modi Oath: मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को भी भेजा गया निमंत्रण, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल को पहले ही भेजा जा चुका निमंत्रण

Muizzu
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 6 2024 5:47PM

प्रधान मंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं अब खबर है कि मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को भी भारत ने शपथग्रहण का न्योता भेजा गया है।

मोदी 3.0 सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। अब एनडीए की तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह है तो नजारा भी भव्य होना चाहिए।  ऐसे में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और बांग्लादेश की शेख हसीना को भी सीधे तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधान मंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं अब खबर है कि मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को भी भारत ने शपथग्रहण का न्योता भेजा गया है। 

इसे भी पढ़ें: राजनीति का सुपर वीकेंड: 8 जून को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, 9 जून को शाम 6 बजे तीसरी बार PM के रूप में मोदी का शपथ

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस की प्रमुख हस्तियों को निमंत्रण दिया जाएगा। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के मीडिया कार्यालय ने पुष्टि की कि मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया है। विक्रमसिंघे ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इसमें कहा गया कि विक्रमसिंघे ने फोन पर मोदी को चुनावी जीत पर बधाई दी। इसमें कहा गया। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति विक्रमसिंघे को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बातचीत की है। 

इसे भी पढ़ें: अब 9 जून को शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, बीजेपी संसदीय दल की बैठक कल, योगी भी पहुंच रहे दिल्ली

राजनयिक सूत्रों ने बताया कि फोन पर बातचीत में मोदी ने हसीना को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। ऊपर बताए गए लोगों ने कहा कि नेपाली प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', भूटान के प्रधान मंत्री शेरिंग टोबगे और मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जुगनौथ को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाना तय है। मोदी ने प्रचंड से अलग से फोन पर बातचीत की है। क्षेत्रीय समूह सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों के नेताओं ने मोदी के पहले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया जब उन्होंने भाजपा की भारी चुनावी जीत के बाद प्रधान मंत्री के रूप में बागडोर संभाली। 2019 में मोदी के लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बिम्सटेक देशों के नेताओं ने उनके शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था। मोदी के 8 जून को शपथ लेने की संभावना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़